
प्रो भीमराय मेत्री (निदेशक आईआईएम नागपुर) की अध्यक्षता में वर्ल्ड एडुकेशन कॉन्फ्रेंस 2021 (शिव नाडर यूनिवरसिटि व पॉलिसी टाइम्स द्वारा आयोजित) के प्रथम सत्र का उदघाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीष सीसोदिया (माननीय उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री, दिल्ली एनसीटी शासन) थे, तथा श्री मोहिबुल चौधरी (माननीय उपमंत्री, शिक्षा मंत्रालय, बांग्लादेश सरकार) माननीय अतिथि के रूप में विराजमान रहे।
अधिक तस्वीरों के लिए
यहाँ क्लिक करें