कम्पनीज एंड इंडस्ट्रीज इनफार्मेशन

iimn-library
Home/कम्पनीज एंड इंडस्ट्रीज इनफार्मेशन

कम्पनीज एंड इंडस्ट्रीज इनफार्मेशन

एस नॉलेज पोर्टल

एस नॉलेज पोर्टल ऑनलाइन डेटाबेस का एक व्यापक संग्रह है जहां कंपनियों, व्यवसायों, म्यूचुअल फंड्ज, मैक्रो कोनोमी तथा लाइव मार्केट्स पर जानकारी उपलब्ध है। इस संग्रह का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को कंपनियों, व्यवसायों और अर्थव्यवस्थाओं पर प्रोजेक्ट तथा विश्लेषण के लिए हर प्रकार की ऐतिहासिक जानकारी उपलब्ध कराना है।

अभिगम: पूरे कैम्पस में, पूर्णतया आईपी-आधारित

एस म्यूचुअल फंड्ज डेटाबेस (ऑफलाइन)

एस म्यूचुअल फंड्ज डेटाबेस (ऑफलाइन) में 45 एएमसी तथा 8000 से अधिक स्कीमें, जिनमें स्कीम की बुनियादी जानकारी, पोर्टफोलियो, एसेट/सैक्टर के अनुसार विवरण, फ़ंड मैनेजर की जानकारी इत्यादि सम्मिलित हैं। इसमें एनएवी के आरंभ से लेकर वर्तमान तक डाटा, अनुपात, रिटर्न्स और डिविडेंड्स की जानकारी भी मौजूद है।

अभिगम: ऑफलाइन इन्स्टालेशन आवश्यक
इन्स्टालेशन गाइड: यहाँ क्लीक करे

एस इक्विटि डेटाबेस (ऑफलाइन)

एस इक्विटि डेटाबेस (ऑफलाइन) भारतीय स्टॉक एक्स्चेंज में सूचीबद्ध सभी कंपनियों की जानकारी प्रदान करता है। इसमें कंपनियों तथा क्षेत्रों की वित्तीय एवं अन्य जानकारी, एवं म्यूचुअल फंड्ज, मैक्रो इकॉनमी और डिजिटल लाइब्ररी शामिल हैं।

अभिगम: ऑफलाइन इन्स्टालेशन आवश्यक

इन्स्टालेशन गाइड: यहाँ।

Bloomberg

Bloomberg database is the premier information source to business centers, universities, and government agencies. Students and researchers get the opportunity to get hands-on experience in analyzing real-time data, business trends, and financial markets by using the Bloomberg database advance tools.

Access Point: In Library Only

सीएमआईई प्रौएस डीएक्स

सीएमआईई प्रौएस डीएक्स प्रौएस डेटाबेस का एक अंग है जो विशेष रूप से शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाया गया है। इसमें डाटा को सिम्पल टेक्स्ट फ़ारमैट में सुचारु रूप से डाउनलोड किया जा सकता है। 34,000 सूचीबद्ध व असूचीगत, सार्वजनिक व प्राइवेट कंपनियाँ इसमें सम्मिलित हैं। नेशनल स्टॉक एक्स्चेंज व बॉम्बे स्टॉक एक्स्चेंज में सूचीबद्ध सभी कंपनियाँ इस डेटाबेस में शामिल हैं। 1990 से टाइम-सिरीज़ डाटा भी उपलब्ध है। इस संग्रह में जानकारी के प्रमुख स्रोत कंपनियों के वार्षिक प्रतिवेदन (एन्वल रिपोर्ट) तथा देश के दो सबसे बड़े शेर बाज़ारों से प्राप्त डेटा हैं। यह डेटाबेस नियमित रूप से अपडेट किया जाता है।

अभिगम: यूज़र लॉगिन द्वारा पूरे कैम्पस में (संस्थान के ईमेलआईडी से पहली बार रजिस्ट्रेशन करने से सभी सीएमआईई सर्विसेस उपलब्ध हैं।)

सीएमआईई प्रौएस आईक्यू

सीएमआईई प्रौएस आईक्यू अर्थात इंटरैक्टिव क्वेरीइंग, एक शक्तिशाली इंटरनेट-आधारित एप्लिकेशन है जिसकी सहायता से सूचीबद्ध व असूचीगत कंपनियों के प्रदर्शन की जानकारी सीएमआईई डेटाबेस से प्राप्त की जा सकती है। यह इस्तेमाल करने में सरल है। प्रौएसआईक्यू कंपनी प्रदर्शन पर बखूबी तयार रेपोर्ट्स व चार्टिंग उपकरण प्रदान करता है।

अभिगम: यूज़र लॉगिन द्वारा पूरे कैम्पस में (संस्थान के ईमेलआईडी से पहली बार रजिस्ट्रेशन करने से सभी सीएमआईई सर्विसेस उपलब्ध हैं।)

मार्केटिंग एडवांटेज(Trial Access)

Formerly known as Data monitor, this database provides a wide array of proprietary business research information including 31,000+ company profiles, 850+ data books (company financials and global market reports), 7000+ industry profiles and 100+ country profiles.

Variables: Financials, Financial Ratios, SWOT Analysis, Competitors, Industry Ratios and Board of Directors.
Content Coverage:

  • कंपनी प्रोफाइल
  • देश प्रोफ़ाइल
  • सिटी प्रोफाइल
  • केस स्टडी
  • विश्लेषक अंतर्दृष्टि
  • वित्तीय सौदे

अभिगम: Campus-Wide, Thorough IP Log-in

परीक्षण अवधि: 1st – 30th Nov, 2019

डेटाबेस उपयोगकर्ता मार्गदर्शिकाएँ

देश सांख्यिकी: यहाँ क्लिक करें
शहर सांख्यिकी: यहाँ क्लिक करें
उपभोक्ता डेटा विश्लेषण:
यहाँ क्लिक करें

ईएमआईएस इंटेलिजेंस

ईएमआईएस इंटेलिजेंस में तकरीबन 80 उभरते मार्केट्स तथा स्थानीय व अंतर्राष्ट्रीय सूत्रों से प्राप्त देशों की जानकारी उपलब्ध है। किसी भी चुनिन्दा उद्योग में कंपनी प्रोफ़ाइल, इंडस्ट्री एनालिसिस द्वारा वित्तीय विश्लेषण व अनुसंधान, आंकड़े, सर्वोच्च कंपनियाँ इत्यादि जानकारी इस डेटाबेस पर मिलती है। इनके अलावा, इन देशों के प्रमुख आर्थिक सूचक, समाचार, वित्तीय मार्केट्स व टेंडर की जानकारी भी उपलब्ध है।

अभिगम: पूरे कैम्पस में, पूर्णतया आईपी-आधारित

एमआईएमआई – एमआईसीए इंडियन मार्केटिंग इंटेलिजेंस

एमआईएमआई – एमआईसीए इंडियन मार्केटिंग इंटेलिजेंस भारत के सभी राज्यों के ज़िला स्तर तक, व केंद्र शासित प्रदेशों के सामाजिक-आर्थिक पहलुओं एवं मार्केट इंटेलिजेंस पर अनुपूरक जानकारी उपलब्ध कराता है। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 630 से अधिक जिलों में ग्रामीण, शहरी और कुल मार्केट का मार्केट पोटैन्श्यल इंडेक्स (एमपीआई) व अन्य जानकारी भी उपलब्ध है।

अभिगम: पूरे कैम्पस में, पूर्णतया आईपी-आधारित (समक्षणिक यूज़र सीमा: 5 यूज़र)

ध्यान रखें: साइट का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि सेशन टाइमआउट 20 मिनट पर सेट है, अर्थात, यदि आपका ब्राउज़र 20 मिनट तक निष्क्रिय है, तो आपको पुनः लॉगिन करना पड़ेगा। साइट का उपयोग हो जाने पर “लॉग आउट” लिंक से ठीक तरह लॉगआउट अवश्य करें, वरना पुनः लॉगिन करने के लिए फिर 20 मिनट लग सकते हैं।

इंडियास्टैट.कॉम

इंडियास्टैट.कॉम पर भारत के राज्यों, प्रदेशों व क्षेत्रों की सामाजिक, आर्थिक व सांख्यिकीय जानकारी उपलब्ध कराता है। इंडियास्टैट.कॉम 56 सहायक वेबसाइट का संग्रह है जिनमें से 19 वैबसाइट क्षेत्र-विशेष, 6 प्रादेशिक व 31 राज्य-विशेष वैबसाइट हैं।

अभिगम: पूरे कैम्पस में, पूर्णतया आईपी-आधारित (समक्षणिक यूज़र सीमा: 5 यूज़र)

ध्यान रखें: साइट का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि सेशन टाइमआउट 20 मिनट पर सेट है, अर्थात, यदि आपका ब्राउज़र 20 मिनट तक निष्क्रिय है, तो आपको पुनः लॉगिन करना पड़ेगा। साइट का उपयोग हो जाने पर “लॉग आउट” लिंक से ठीक तरह लॉगआउट अवश्य करें, वरना पुनः लॉगिन करने के लिए फिर 20 मिनट लग सकते हैं।

यूरोमॉनिटर पासपोर्ट

यूरोमॉनिटर पासपोर्ट में 80 देशों के तकरीबन 30 उपभोक्ता उद्योगों का संग्रह है। इसकी सहायता से आप मार्केट परिमाण, ब्रांड शेअर, कंपनी शेअर, उद्योग झुकाव, प्रतियोगिता परिस्थिति व मार्केट तत्वों को समझ सकते हैं। कंट्रीस अँड कंज्यूमर्स हिस्से में आप 210 देशों के उपभोक्ता व्यवहार व जीवनशैली, आय व व्यय, जनसांख्यिकी व विविध सामाजिक-आर्थिक सूचकों की जानकारी पा सकते हैं। यूरोमॉनिटर पासपोर्ट से कई विषयों में सहायता मिल सकती है, जैसे कि अर्थशास्त्र, अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय नीति, मार्केटिंग, समाज-विज्ञान, मानविकी, अंतर्राष्ट्रीय संबंध, यात्रा एवं पर्यटन, आतिथ्य व्यवस्थापन व फूड मार्केटिंग।

अभिगम: पूरे कैम्पस में, पूर्णतया आईपी-आधारित