
डबल्यूईसी 2021 के ‘बिल्डिंग न्यू इंडिया- एडुकेशन इंडस्ट्री इंटीग्रेशन’ इस सत्र में प्रो मेत्री मुख्य वक्ताओं में से एक रहे। प्रो उज्ज्वल चौधरी (प्र-कुलपति, एडीएएमएएस विद्यापीठ) की अध्यक्षता में आयोजित इस सत्र में अनेक अतिथि, जैसे की श्री दिलीप शेनोय (सेक्रेटरी जनरल, एफ़आईसीसीआई), डॉ बिनोद चौधरी (अध्यक्ष सीजी ग्रुप ग्लोबल, नेपाली जनहितैषी उद्योगपति), श्री एस वाई सिद्दीक़ी (एक्सिकिटिव सलाहकार, मारुति सुज़ुकी इंडिया ली.) व डॉ मोहम्मद फराशूद्दीन (फाउंडर वीसी व प्रमुख सलाहकार, ईस्ट वेस्ट यूनिवरसिटि, बांग्लादेश), इत्यादि उपस्थित थे।
अधिक तस्वीरों के लिए
यहाँ क्लिक करें