दीपक कुमार जैन द्वारा संचालित अतिथि सत्र – “जीएसटी” को समझना

Understanding-GST-Guest-Session-by-Deepak-Kumar-Jain
Home/ समाचार/दीपक कुमार जैन द्वारा संचालित अतिथि सत्र – “जीएसटी” को समझना

दीपक कुमार जैन द्वारा संचालित अतिथि सत्र – “जीएसटी” को समझनाअगस्त 5, 2017

Understanding-GST-Guest-Session-by-Deepak-Kumar-Jain

वस्‍तू और सेवा कर के पीछे की पहेली को समझना ऐसा विषय था जो हममें से कईयों के दिमाग में घूम रहा था। और इसे उस व्‍यक्ति से बेहतर कोई नहीं समझा सकता था, जो जीएसटी से परिवर्तन की योजना बनाने वाली समिति का हिस्सा था। 5 अगस्त, 2017 को, भा.प्र.सं. नागपुर के वित्त क्लब, फिनेसे ने एकोलेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड और इंडिया जीएसटी डॉट कॉम (IndiaGST.com) के संस्थापक निदेशक दीपक कुमार जैन द्वारा संचालित ‘जीएसटी को समझना’ विषय पर सत्र का आयोजन किया।

इस सत्र में जीएसटी के विभेदक तत्व, इसके संबंधित अनुपालन और इसमें शामिल प्रत्येक हितधारक के लिए जिसमें – सरकार, निगम और अंतिम ग्राहकों के लिये रखे गये मूल्‍य आदि पर चर्चा की गयी। इससे भा.प्र.सं. नागपुर के विद्यार्थियों को इसके साथ आने वाली चुनौतियों को समझने में मदद मिली, क्योंकि यह अपने विकासवादी चरण में है और यह किस तरह भारत को एक राष्ट्र और एक बाजार बना सकता है।