शैक्षणिक सहयोगी

शैक्षणिक सहयोगी
Home/शैक्षणिक सहयोगी

शैक्षणिक सहयोगी

यह पद शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत होने के इच्छुक, निरंतर अच्छे शैक्षणिक उपलब्धियों का प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों के लिए उचित है। इस पद पर संकाय तथा छत्रों के सीधे संपर्क में आते हुए शिक्षा क्षेत्र का अनुभव और ज्ञान प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

योग्यता व अनुभव:

  • एमबीए अथवा प्रबंध से संबन्धित क्षेत्र में स्नातकोत्तर (मास्टर्स) उपाधि
  • अच्छा शैक्षणिक रेकॉर्ड व सीखने की उत्सुकता
  • उच्च शिक्षा अथवा अनुसंधान संस्थान में कार्यानुभव वांछनीय

कार्य की रूपरेखा

  • संकाय को विविध शैक्षणिक गतिविधियों में सहायता प्रदान करना
  • कोर्स की रूपरेखा, उपयुक्त पठन सामग्री का चयन, टीचिंग नोट्स बनाना, कक्षा सहभाग (क्लास पार्टीसीपेशन) अंकित करना, परीक्षा, असाइन्मंट आदि का आयोजन, अन्वीक्षण, मूल्यांकन इत्यादि करना। विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन, कोर्स सामग्री बांटना, एवं समय-समय पर अन्य संबन्धित कार्य में सहभाग
  • अनुसंधान में समय-समय पर संकाय को सहायता

मुख्य कौशल:

  • एक समय पर विभिन्न कार्य कुशलतापूर्वक करने की क्षमता
  • सूक्ष्म मुद्दों पर नज़र
  • उत्कृष्ट लेखी और मौखिक संचार कौशल
  • एमएस ऑफिस, एक्सेल, वर्ड व पावरपोईंट में प्रवीणता
  • व्यवस्थापन में निपुणता

उम्र: अधिकतम 30 वर्ष
वेतन व लाभ: रु. 25,000 – रु. 30,000/- प्रति माह (योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू में प्रदर्शन पर निर्भर)। शैक्षणिक सहयोगियों को लाइब्ररी संसाधनों का प्रयोग करने की अनुमति रहेगी, तथा संस्थान की ओर से प्रति वर्ष 1 देशीय कॉन्फ्रेंस में पेपर प्रस्तुत करने हेतु सहायता प्रदान की जाएगी।

कांट्रैक्ट:चुने गए उम्मीदवारों को निश्चित काल (2 साल तक) के लिए नियुक्ति का प्रस्ताव, सम्मिलित मासिक वेतन के साथ दिया जाएगा।

उम्मीदवारों कृपया आवेदन ऑनलाइन ही भरें।

यहाँ आवेदन करे