शिव नादार ने सही कहा है, “संस्थापक एक संस्था को एक सीमित दूरी तक ही ले जा सकते हैं, उसके बाद दूसरों को, भूतपूर्व छात्रों (अलुम्नाइ) को भी, योगदान करना ज़रूरी है। इसी तरह से संस्था में एकता आती है।”
यह केवल अलुम्नाइ के साथ संबंध बनाए रखने से हो सकता है।
भा. प्र. सं. नागपुर की अलुम्नाइ कमिटी एक छात्र-प्रबंधित कमिटी है, जिसका उद्देश्य हमारे वर्तमान और भूतपूर्व छात्रों के बीच के बंधन को बनाना और संवर्धित करना है। अपनी कॉर्पोरेट और उद्यमी करियर में नयी उपलब्धियां प्राप्त करते भूतपूर्व छात्रों ने भावी छात्रों के लिए काफी ऊंचे मानक तय किए हैं। हमारी कमिटी वर्तमान छात्रों को ऐसे अलुम्नाइ से सीखने और उनके अनुभव से ज्ञान प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
गतिविधियां: हितधारकों के बीच वार्तालाप सत्र, तिमाही पत्रिकाएँ तथा ब्रांड का प्रचार करती मरचंडाइज़
ALTalks
ALTalks is an initiative by the Alumni Committee of IIM Nagpur in which our esteemed alumni share their experiences and insights with the current students.
Video 1: Mr. Sourabh Patil, PGP 2016-18
Video 2: Mr. Sameer Kalamkar, PGP 2016-18
Video 3: Mr. Ravuri Anurag, PGP 2017-19