

यह समिति अधोसंरचना से संबंधित आवश्यकताओं की सुविधा के लिए भा.प्र.सं. नागपुर के विद्यार्थियों और इसके प्रशासन के बीच एक इंटरफेस के रूप में कार्य करती है। जल्द ही, यह आने वाले नए परिसर के डिजाइन और आधारभूत संरचना के संबंध में सुझाव और इनपुट देने के लिए भा.प्र.सं. नागपुर के विद्यार्थियों के प्रतिनिधि निकाय के रूप में कार्य करेगा। यह मौजूदा अधोसंरचना में कमी को दूर करने और भा.प्र.सं. उम्मीदवारों के बीच इसकी छवी में सुधार के लिए यह अन्य अकादमिक और गैर-शैक्षणिक क्लबों के साथ भी सहयोग करता है।