सिनेएस्ट्स – मूवी एसआईजी मनोरंजन के ज़रिये सीखने के लिए एक मंच प्रदान करने का ध्येय रखता है। हर सिनेमा रोज़मर्रा जीवन के एक नए आयाम को दर्शाता है। हर फिल्म हमें एक नयी संस्कृति से अवगत कराती है, और साथ ही हमारी अपनी संस्कृति की समझ भी बेहतर करती है। जैसे आप कोई भी पुस्तक कुछ नया सीखे बिना बंद नहीं कर सकते, सिनेमा भी एक अलग माध्यम से यही साध्य करता है। फिल्मों के इस महत्व को पहचानते हुए यह एसआईजी फिल्म प्रदर्शन और चर्चा के माध्यम से सीखने और बढ़ने के लिए मंच उपलब्ध कराना चाहता है।