एक्वेस – स्ट्रेटजी अँड कंसल्टिंग एसआईजी भा. प्र. सं. नागपुर के छात्रों को स्ट्रेटजी एवं कंसल्टिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक कौशल व संसाधन अर्जित करने में मदद करता है तथा उद्योग में सर्वोत्तम हल उपलब्ध करवाने का उद्देश्य रखता है। एक्वेस छात्रों को विशेषज्ञों से ये कौशल सीखने के लिए, अतिथि व्याख्यानों के माध्यम से एक मंच प्रदान करता है। विभिन्न खेलों और प्रतियोगिताओं द्वारा छात्रों को सिखाये गए विषयों को अमल में लाने का भी मौका मिलता है। एक्वेस एक मासिक पत्रिका भी प्रकाशित करता है जिसमें विभिन्न उद्योगों, नेताओं और व्यवसाय संबंधी नीतियों के बारे में जानकारी होती है।