भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर ने संविधान दिवस मनाया

Constitution Day 2019-01
Home/ समाचार/भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर ने संविधान दिवस मनाया

भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर ने संविधान दिवस मनायानवम्बर 26, 2019

Constitution Day 2019-01

संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर को नागपुर शहर के पुलिस उपायुक्त (अपराध) श्री गजानन एस राजमाने का आतिथ्य कर प्रसन्नता हुई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के निदेशक प्रो. एल एस मूर्ति के संविधान के महत्व को दर्शाते वाले विचारोत्तेजक संबोधन से हुआ। उनके संबोधन के पश्चात, श्री राजमाने ने भारतीय संविधान की महानता पर प्रकाश ड़ाला तथा यह बताया कि किस तरह यह भारत के सभी नागरिकों को जीवन में समान अधिकार देता है। उन्होंने छात्रों को पुलिस बल में शामिल होने की अपनी यात्रा तथा उनकी सफलता में भारतीय संविधान की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया। अपनी सफलता के लिए जीवन में सकारात्मक मन:स्थिति रखने तथा स्व-प्रबंधन के महत्व के बारे में उनके विचार काफी प्रेरक थे। श्री राजमाने ने हमारे दैनिक जीवन में पुलिस बल के महत्व पर प्रकाश ड़ाला तथा हेमंत करकरे, अशोक काम्टे तथा विजय सालस्कर की शहादत को याद किया। कार्यक्रम का समापन के अवसर सभी उपस्थित जनों ने शपथ ली कि वे कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करेंगे।