ई-टाक्स ’20: सुश्री प्राप्‍ति झा, श्री हर्ष वर्धन (फोर्ड मोटर कंपनी)

Ms-Prapti Jha-Mr-Harsh-Wardhan
Home/ समाचार/ई-टाक्स ’20: सुश्री प्राप्‍ति झा, श्री हर्ष वर्धन (फोर्ड मोटर कंपनी)

ई-टाक्स ’20: सुश्री प्राप्‍ति झा, श्री हर्ष वर्धन (फोर्ड मोटर कंपनी)अगस्त 21, 2020

Ms-Prapti Jha-Mr-Harsh-Wardhan

भा.प्र.सं. नागपुर को ई-टाक्स ‘20 के लिए फोर्ड मोटर कंपनी (डेट्रॉइट यूएसए) में इनोवेशन कैटेलिस्ट, सुश्री प्राप्ति झा और फोर्ड मोटर कंपनी (डेट्रॉइट यूएसए) में प्रोडक्‍ट डिजाइन टीम के रणनीतिकार, श्री हर्ष वर्धन को ई-होस्ट करने का सौभाग्‍य मिला, जिसका आयोजन भा.प्र.सं.नागपुर के इंटरप्रेन्योर सेल द्वारा किया गया था। यह सेशन ‘ह्यूमन-सेन्टर्ड इनोवेशन: डिजाइन थिंकिंग एज ए स्ट्रेटेजिक एडवांटेज’ पर केन्द्रित था।
इस सेशन ने इनोवेशन और डिजाइन थिकिंग के महत्‍व को कवर किया। वक्‍ताओं ने डीवीएफ मॉडल, रोजर मार्टिन मॉडल और 10 प्रकार के इनोवेशन के बारे में जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कैसे डिजाइन थिकिंग और इनोवेशन ने फोर्ड एफ150 को प्रतिस्पर्धी लाभ प्राप्त करने और ग्राहक की वांछनीयता के आधार पर मूल्य प्रस्ताव में सुधार करने में मदद की।यह सेशन इस सीख के साथ समाप्‍त हुआ कि ‘जो स्‍पष्‍ट दिखाई देता है वह स्‍पष्‍ट होतानहीं है’ और परिणामों को दिखाने के लिए इस प्रक्रिया को दोहराना है।
इस जानकारीपूर्ण सेशन के लिए भा.प्र.सं. नागपुर श्री हर्ष वर्धन और सुश्री प्राप्ति झा का आभार व्यक्त करता है।