अतिथि सत्र: श्री अनुराग दीक्षित, डबल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेस

Guest Session: Mr Anurag Dikshit, WNS Global Services
Home/ समाचार/अतिथि सत्र: श्री अनुराग दीक्षित, डबल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेस

अतिथि सत्र: श्री अनुराग दीक्षित, डबल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेसजनवरी 20, 2019

Guest Session: Mr Anurag Dikshit, WNS Global Services

भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के एनालिटिक्स क्लब, प्रेडिक्शन ने टॉक एनालिटिक्स’19 सिरीज़ के तहत श्री अनुराग दीक्षित, निदेशक, एनालिटिक्स, डबल्यूएनएस ग्लोबल सर्विसेस का अतिथि व्याख्यान 19 जनवरी 2019 को आयोजित किया। चर्चा का विषय था ‘फार्मा इंडस्ट्री में एनालिटिक्स, परिदृश्य और चुनौतियाँ’।

इस सत्र से छात्रों को वैल्यू चेन के विभिन्न फार्मा एनालिटिक्स प्रकल्पों के बारे में जानने को मिला। इसके साथ उन्होने फोरकास्टिंग, प्राइस ओप्टिमैजेशन, एक्विज़िशन, मार्केट मिक्स मोडेलिंग जैसी प्रक्रियाओं में उपयुक्त उपकरणों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। फार्मा व्यवसाय के चार प्रमुख चुनौतियों पर विस्तार में चर्चा हुई। फार्मा एनालिटिक्स में परिवर्तन लाने वाली तकनीकें जैसे की कोग्निटिव कंपीटिंग और डिजिटल मैडिसिन का भी विवरण दिया गया। शल्यक्रिया, डेलीवेरी और स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मा व्यवसाय के भविष्य पर चर्चा के ज़रिये छात्रों को इस क्षेत्र में नवीनता लाने वाली कंपनियों तथा उनके भविष्य के बारे में सीखने का अवसर मिला।

बाहरी दुनिया के उदाहरणों से फार्मा इंडस्ट्री तथा उसमें एनालिटिक्स के प्रयोग की बेहतरीन समझ छात्रों तक पहुंचाने के लिए हम श्री अनुराग के अत्यंत आभारी हैं।