श्री समर सिंह शेखावत द्वारा अतिथि सत्र

Guest session by Mr. Samar Singh Sheikhawat
Home/ समाचार/श्री समर सिंह शेखावत द्वारा अतिथि सत्र

श्री समर सिंह शेखावत द्वारा अतिथि सत्रनवम्बर 16, 2018

Guest session by Mr. Samar Singh Sheikhawat

“छोटे तालाब मे बड़ी मछली मत बनिए।”

16 नवम्बर को मार्क्स क्लब ने श्री समर सिंह शेखावत (भूतपूर्व सीएमओ, यूनाइटेड ब्रूअरीज़ ली॰) के अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया। इस सत्र मे विद्यार्थियों ने कई विषयों के बारे मे सीखा जैसे की: नेतृत्व और जीवन, व्यवसाय और मार्केटिंग मे भविष्य मे आने वाले चलन, टेक्नालजी द्वारा सशक्तिकरण तथा सुरक्षा और गोपनीयता का महत्व और मार्केटिंग मे उसकी उपयुक्तता। श्री शेखावत ने छात्रों को परिश्रम का महत्व; निडरता, एकाग्रता, प्रेरणा, सही संसाधन, हारने की कला, स्वयं मे सुधार लाना, इत्यादि भी समझाया। इस सत्र का मर्म रहा, कि जीवन का रसास्वाद ग्रहण करने मे अतिरेक नहीं होना चाहिए।