अतिथि सत्र : सुश्री रश्मि बंसल

Rashmi-Bansal-01
Home/ समाचार/अतिथि सत्र : सुश्री रश्मि बंसल

अतिथि सत्र : सुश्री रश्मि बंसलदिसम्बर 1, 2019

Rashmi-Bansal-01

भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर ने 'स्टे हंगरी स्टे फुलिश’ नामक बेस्टसेलर पुस्तक की लेखिका सुश्री रश्मि बंसल को 'कनेक्ट द डोट्स' विषय पर अतिथि सत्र संचालित करने के लिए सादर आमंत्रित किया। इसका आयोजन भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर की पीआर तथा मीडिया सेल ने स्पॉटलाइट श्रृंखला के तहत किया था। उन्होंने अपना सत्र इस बात शुरू किया कि वे हमेशा से ही कुछ अलग करना चाहती थीं तथा लेखन जगत में आने का उनका फैसला इसी से प्रेरित था। इस सत्र के दौरान उद्यमशीलता की एक नई परिभाषा सामने आई जिसे नाम दिया गया, 'अपनी पहचान सृजन का कार्य'। अपने अनुभव से सुश्री बंसल ने छात्रों के साथ इस बात को साझा किया कि सफलता और असफलता
जीवन के अंग हैं और हमें वह करते रहना चाहिए जो करना हमें पसंद है। सत्र के समापन पर तीन शक्तिशाली महिलाओं अर्थात दुर्गा, लक्ष्मी तथा सरस्वती पर चर्चा की गई जो कि बेहद
सफल उद्यमी थीं एवं उन्होंने अपने जीवन में सफल बनने के लिए असाधारण कार्य किए। अपने सत्र में उन्होंने एक शानदार उद्धरण का उल्लेख किया जो सबके लिए प्रेरणादायक है –
'साधारण लोग असाधारण कार्य करने में सक्षम होते हैं!' यह बेहद रुचिकर तथा ज्ञानप्रद सत्र था। सुश्री बंसल के अमूल्य समय तथा शानदार भाषण के
लिए भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता है।