भारतीय प्रबंधन संस्थान नागपुर के विद्यार्थी मुख्यमंत्री की पहल ‘महाराष्ट्र का रूपांतरण’ में शामिल हुए

IIMN-Students-Join-Chief-Minister-Initiative-to-Transform-Maharashtra
Home/ समाचार/भारतीय प्रबंधन संस्थान नागपुर के विद्यार्थी मुख्यमंत्री की पहल ‘महाराष्ट्र का रूपांतरण’ में शामिल हुए

भारतीय प्रबंधन संस्थान नागपुर के विद्यार्थी मुख्यमंत्री की पहल ‘महाराष्ट्र का रूपांतरण’ में शामिल हुएमई 1, 2017

IIMN-Students-Join-Chief-Minister-Initiative-to-Transform-Maharashtra

प्रतियोगिता का नाम – महाराष्ट्र का रूपांतरण
आयोजक – एक्शन फॉर कलेक्टिव ट्रांसफॉर्मेसन
प्राप्‍त स्‍थान – तीसरा
परियोजना/पीपीटी विषय – तराजू को संतुलित करना: प्रौद्योगिकी के माध्यम से न्याय की गति बढाना
टीम का नाम – एनलाइटन्‍ड माइन्‍ड्स
टीम सदस्‍य – प्रतीक अवस्‍थी, तेजस्‍वी राणा, मैनाक प्रधान, ऐश्‍वर्या सी, स़ृष्टि चक्रवर्ती

माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल ‘महाराष्ट्र का रूपांतरण’ एक राज्यव्यापी प्रतिस्पर्धा है जिसमें महाराष्ट्र के सूखे के मुद्दे, भ्रष्टाचार, शहरी गरीबी, डिजिटल विभाजन आदि जैसी महाराष्ट्र द्वारा सामना की जाने वाली 11 सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों पर राज्य के कॉलेज के विद्यार्थियों से समाधान आमंत्रित किए जाते हैं। प्रतियोगिता में संपूर्ण महाराष्‍ट्र से करीब 15,000 विद्यार्थियों से 2500 प्रस्‍तुतियां आईं। भा.प्र.सं. नागपुर की टीम एन्‍लाइट्न्‍ड माइंड्स्‍ ने ‘निर्णायकों की पसंद’ श्रेणी में तीसरा स्‍थान पाया। टीम ने तराजू को संतुलित करना: प्रौद्योगिकी के माध्यम से न्याय की गति बढ़ाना’ इस पर अपना समाधान प्रस्तुत किया जिसमें एक विशेषज्ञ प्रणाली की स्थापना के लिए ईआरपी के कार्यान्वयन को लेकर सुझाव शामिल थे।