ई-सेल ने एन्ट्रो-माइल 2.0 का आयोजन किया

Entro-Mile 2-0
Home/ समाचार/ई-सेल ने एन्ट्रो-माइल 2.0 का आयोजन किया

ई-सेल ने एन्ट्रो-माइल 2.0 का आयोजन कियाफरवरी 16, 2020

Entro-Mile 2-0

भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के उद्यम कक्ष (ई-सेल) ने अपने सर्वोत्कृष्ट कार्यक्रम एन्ट्रो माइल के दूसरे संस्करण का समापन सफलतापूर्वक किया। इस उद्यम संगोष्ठी का लक्ष्य निवेशकों,
उभरते हुए उद्यमियों तथा कारोबारी अग्रणी व्यक्तियों के साथ मिलकर काम करना था ताकि उद्यम की यात्रा के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया जा सके। इस संस्करण की थीम
‘सामाजिक लहर’ थी।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि प्रो. असित सिन्हा, भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के निदेशक प्रो. एल. एस. मूर्ति तथा भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के उद्यमिता केंद्र के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार पाणि ने अपने संबोधन दिए। इसके बाद पैनलिस्ट श्री रोहित नैय्यर, श्री प्रतीक कुंडू, श्री रवि नायसे एवं सुश्री शिल्पा माहेश्वरी ने व्यक्तिगत रूप से अपने विचार रखे। इसके बाद कार्यक्रम में ‘सामाजिक उद्यमिता के रूपांतरण में तकनीक की भूमिका’ विषय पर पैनल चर्चा हुई, जिसका संचालन प्रो. त्यागु रंगनाथन ने किया।

सत्र ज्यों-ज्यों आगे बढ़ता गया त्यों-त्यों इसमें विभिन्न सामाजिक सत्रों के संस्थापकों/ सह-संस्थापकों ने अपने ज्ञान को साझा किया जिसमें उन्होंने अपनी उन असाधारण पहलों के बारे में
बताया जिससे वे लोगों के जीवन में बदलाव ला सके। इस अवसर पर रेनोवाशिओ, दे’हात फाउंडेशन, सिलाईग्राम, ईको फ्रेंडली फाउंडेशन, स्लम सॉकर, विकल्पस अभ्युदय ग्लोबल विलेज स्कूल तथा वृक्ष ईकोसिस्टम का आतिथ्य कर हमें बेहद प्रसन्नता हुई।