अतिथि सत्र: श्री सौरभ खन्ना, बैंक ऑफ अमेरिका

Guest Session: Mr Saurabh Khanna, Bank of America
Home/ समाचार/अतिथि सत्र: श्री सौरभ खन्ना, बैंक ऑफ अमेरिका

अतिथि सत्र: श्री सौरभ खन्ना, बैंक ऑफ अमेरिकादिसम्बर 23, 2018

Guest Session: Mr Saurabh Khanna, Bank of America

भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के एनालिटिक्स क्लब, प्रेडिक्शन ने टॉक एनालिटिक्स’18 सिरीज़ के तहत श्री सौरभ खन्ना, उपाध्यक्ष, बैंक ऑफ अमेरिका का सहर्ष स्वागत किया। चर्चा का विषय था ‘एनालिटिक्स व्यवसाय का परिदृश्य’।

इस सत्र में एनालिटिक्स के जिज्ञासु छात्रों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस), मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, और डाटा साइन्स जैसे विषयों को समझने का अवसर मिला। वर्तमान चलन, कर्मचारी, टेक्नालजी और उपकरणों के आधार पर इंडस्ट्री वैल्यू चेन और पिरमिड के वर्गीकरण से उन्हें इस क्षेत्र के जनसांख्यिकी विस्तार की जानकारी मिली। डी2पी2 फ्रेमवर्क पर विशेष बल देकर किसी विशेष समस्या के लिए किस प्रक्रिया का प्रयोग उचित है, इस पर भी चर्चा हुई। कस्टमर लाइफ साइकल के विभिन्न चरणों का विस्तृत विश्लेषण, खास तौर पर अक्वीसीशन, रेटेंशन और एंगेजमेंट के दौरान आने वाली समस्याओं के लिए एनालिटिक्स द्वारा दिये जाने वाले समाधानों पर चर्चा से श्रोताओं को असली जीवन में समस्या का हल ढूंढने की प्रक्रिया का बेहतर ज्ञान प्राप्त हुआ। इस सत्र ने छात्रों को नए आयाम से सोचने की क्षमता प्रदान कर मुद्दों को हल करने और चुनौतियों का सामना करने में मदद की है। इस सत्र के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए हम श्री सौरभ खन्ना के प्रति कृतज्ञ हैं।