अतिथि सत्र : सुश्री मुक्ता खन्ना, पेप्सिको

Mukta Khanna-27-Nov-00
Home/ समाचार/अतिथि सत्र : सुश्री मुक्ता खन्ना, पेप्सिको

अतिथि सत्र : सुश्री मुक्ता खन्ना, पेप्सिकोनवम्बर 27, 2019

Mukta Khanna-27-Nov-00

ऑपरेशन क्लब ‘ओपेक्स’ ने ऑपटाक श्रृंखला 2019 के तीसरे एपीसोड के समापन के अवसर पर पेप्सिको की सुश्री मुक्ता खन्ना, सहायक निदेशक – आपूर्ति श्रृंखला को सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। उन्होंने अतिथि वक्ता के रूप में ‘प्रापण पर आपूर्ति श्रृंखला का प्रभाव’ विषय पर सत्र संचालित किया। सुश्री खन्ना ने अपने सत्र के आरंभ में आपूर्ति श्रृंखला के महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए बताया कि किस तरह विनियमन जैसे विभिन्न कारक इसे प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने उन कारणों के बारे में भी चर्चा की जिनकी वजह से तैयार माल की मांग में भिन्नता आती है। उन्होंने विभिन्न आयोजन क्षमताओं तथा आपूर्ति श्रृंखला में ये किस तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, इस पर भी चर्चा की। उन्होंने उन स्थितियों की भी चर्चा की जिनमें अनुमान एवं वास्तविकता में विसंगति होती है तथा प्रापण नीतियों के माध्यम से कैसे इन परिस्थितियों से निपटा जा सकता है। उन्होंने इस बारे में भी अपने विचार रखे कि अनुमान संबंधी विफलताओं को कैसे कम किया जा सकता है। अपना अमूल्य समय देने तथा ज्ञानप्रद वार्ता प्रस्तुत करने के लिए टीम ओपेक्स सुश्री खन्ना के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है।