भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर ने 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया

Republic Day-2020-1
Home/ समाचार/भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर ने 71 वां गणतंत्र दिवस मनाया

भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर ने 71 वां गणतंत्र दिवस मनायाजनवरी 26, 2020

Republic Day-2020-1

भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर ने 71 वां गणतंत्र दिवस उसी जोश-खरोश से मनाया जिसका अहसास किसी को भी राजपथ, नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड को देखकर होता है। इसी समय भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के छात्रों ने गणतंत्र दिवस को और भी आकर्षक तथा यादगार बनाने के लिए नई योजनाएं सामने रखीं।

इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर की सांस्कृतिक समिति अभ्युदय ने किया था। कार्यक्रम स्थल को तिरंगे के रंग से सजाया गया था तथा जब सभी लोग श्वेत वस्त्र धारण करके आए तो माहौल की सुंदरता में चार चांद लग गए। कार्यक्रम की शुरूआत सुरक्षा गार्डों के नेतृत्व में निकाली गई परेड से हुई, ये क्षण सबसे ज्यादा सराहे गए क्योंकि ये सुरक्षा गार्ड ही हैं जो हमारी सुरक्षा करते हुए पूरी रात जागते हैं, सर्दियों की ठिठुरती रातों में भी ये हमारे लिए सजग रहते हैं। इसके बाद ध्वजारोहण हुआ तथा छात्रों ने अपनी प्रस्तुतियां
दी, जिनमें दुपट्टे से बनाई गई शानदार रचनाएं भी शामिल थीं। इसके बाद छात्रों ने गायन की प्रस्तुतियां दी, गणतंत्र दिवस की क्विज आयोजित की गईं एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें छात्रों तथा संकाय सदस्यों ने एक ही प्लेटफॉर्म पर आकर लुत्फ उठाया। भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के निदेशक प्रो.एल. एस. मूर्ति ने छात्रों एवं संकाय सदस्यों को ज्ञानप्रद संबोधन दिया ताकि वे एक बेहतर बदलाव के लिए प्रेरित हो सकें एवं भारतीय प्रबंध संस्थान नागपुर के छात्रों में यह विश्वास आ सके कि वे इस देश को बेहतर
बना सकते हैं।